सुनो…..
तुम मेरी जिंदगी के वो ख़ास शक्स हो,,,
जो हर किसी की जिंदगी में नहीं होता,
तुमसे ताउम्र मोहब्बत का वादा करता हूँ मैं मोहब्बत तुम्हें..तुमसे ज्यादा करता हूँ

तुमसे इक दिन कभी मिलेंगे हम,,,
खर्च खुद को तभी करेंगे हम…!!
सुनो…
कट जाते हैं मेरे दिन और रात…
तेरी यादों की कैची से….!!
सुनो,,
मौसम सर्द है और फिजा भी सुहानी है,,
बस तेरी याद और बाकी सब बेमानी है।
तुम्हें किसी और की तकदीर में कैसे जाने दूं,
मेरा वश चले तो, तुम्हें किसी के सपनों में भी ना आने दूं…
चांदनी रात…फिज़ा सर्द…
हवा के झोंके भी है…
पर तेरे रूह की खुशबू सबसे बेहतर है…!!
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ चलती है,
कोई शख़्स तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता..!!
तुम भी बारिश की तरह हो जाओ,
कभी फुरसत में बालकनी से आओ,
और बेपरवाह होकर बरस जाओ।
Umdah
LikeLiked by 1 person