जानती हो नशा किसे कहते है ??
तुम्हारी आँखों मे देखु और किसी और को देखने का ख्याल न रहे..
तुम्हारे लबो को देखु और प्यास का लगना भूल जाऊं
तुम्हे अपने हाथ उठा के अपने खुले बालो का जूड़ा बनाते देखु और दुनिया भूल जाऊं…
तुम्हे पता है नशा किसे कहते है??
तुम बस सीने पे सर अपना रख मेरी बाहों में लेट जाओ और मैं अपनी धड़कने भूल जाऊं
नशा तुम्हारा ऐसा है कि अक्सर मैं खुद को कहीं रख के भूल जाता हूँ.. 😍😍
