” ज़िन्दगी का एक और साल कम हो चला ……😍
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला,😍
कुछ ख्वाहिशें दिल में रह जाती है, कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं…😍
कुछ छोड़ के चले गए, कुछ नए जुड़ेंगे इस सफर में…😍
कुछ मुझसे बहुत खफा है, कुछ मुझसे बहुत खुश भी हैं….😍
कुछ मुझे मिल के भूल गए, कुछ आज भी याद करते हैं….😍
कुछ शायद अनजान हैं, कुछ बहुत परेशान हैं…😍.
कुछ को मेरा इंतज़ार है, कुछ का मुझे इंतज़ार है….😍
कुछ सही है कुछ ग़लत भी हैं…😍
गुजरा हुआ ये साल,
कर गया सबको बेहाल।
ना कोई जश्न,ना कोई त्योहार,
बस घर की वो चार दीवार।
कभी लीविंग रुम, बैड रुम कभी
यही थी दुनिया, और यहीं थे सभी
कभी हाफपेंट,तो कभी ट्रेकपेंट,
पहनने मिलाही ना कोट पेंट।
ना कोई दोस्त मीला,ना रिश्तेदार
बस फोनपे ही हुआ है सबका दीदार।
ना कोई खेल,ना कोई स्कूल
मुरझा गए हमारे कोमल फुल।
पोजिटिव सुनके दिल घबराया,
नेगेटिव सुनके मन मुस्कुराया।
कई घरों ने इस साल मे,
अपने स्वजन को भी गुमाया।
खुशियों मे तो चलो जा ना पाये,
पर दुख में भी तो साथ निभा ना पाये।
हे इश्वर,परमेश्वर, तुझे पुकारा
ऐसा साल ना देना दुबारा।
अलविदा २०२०👋
कोई गलती हो तो माफ़ कीजिएगा…😍

Happy New Year!!
LikeLiked by 1 person