सबने कहा मुहब्बत लिखो
मैंने तेरा नाम लिखा…
सबने कहा ,खुशबू लिखो
मैंने तेरी सांसे लिखीं…
सबने कहा ,तूफान लिखो
मैंने मेरी ख़ातिर, तेरी बेचैनी लिखी…
सबने कहा ,सुकून लिखो
मैंने तेरी बाँहो के गिर्दाब लिखे…
सबने कहा, रहस्य लिखो
मैंने तेरी अधूरी बातें लिखी…
सबने कहा ख़ुशी लिखो
मैंने तेरी मौजूदगी लिखी…
सबने कहा बेबसी लिखो
मैंने तेरा हिज्र लिखा…
सबने कहा जन्नत लिखो
मैंने चाँद रात में तेरा दीदार लिखा…
सबने कहा,कुछ रूहानी लिखो
मैंने तेरा पहला लम्स लिखा…
सबने कहा शायरी लिखो..
मैंने हम दोनों की बातें लिखीं…
सबने कहाँ चाँद सितारे लिखो
मैंने तेरी आँखों को लिखा…
सबने कहा बहारों पर लिखो
मैंने तेरे कुर्ते में सजा गुलाब लिखा…
सबने कहा कयामत लिखो
मैनें तेरी ख़ामोशी लिखी…
सबने कहा कहर लिखो
मैंने तेरी आँखों की नमी लिखी…
सबने कहा ज़िंदगी लिखो
मैंने तेरे होठों की हँसी लिखी…
सबने कहा ख़्वाब लिखो
मैंने तुझसे कल्पित मुलाकात लिखी…
सबने कहा जादू लिखो
मैंने तेरी आँखों के दो जुगनू लिखे…
सबने कहा,कभी ख़ुद को लिखो..
मैंने बस तुम..तुम..तुम
और सिर्फ #तुम लिखा…!!!😊😘💞
💞💞💞💞💞Radha 💞💞💞💞💞
